सीधी की बाणसागर नहर फूटी, वर्ल्ड क्लास टनल में भरा पानी

 

सीधी। यहां स्थित बाणसागर नहर फूट गई, जिससे गुरुवार देर रात रीवा-सीधी के बीच बनी वर्ल्ड क्लास टनल में नहर का पानी भर गया। नेशनल हाईवे 39 पर 2 घंटे यातायात बंद रहा। रात में ही नहर का पानी बंद कराया गया। शुक्रवार सुबह पानी निकल जाने के बाद टनल को फिर से चालू कर दिया गया है। गौरतलब है कि 10 दिसंबर 2022 को केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने टनल उद्घाटन किया था।
रीवा-सीधी के मध्य बनी वर्ल्ड क्लास टनल में नहर का पानी भर जाने से ट्रैफिक को रोक दिया गया था। पानी को निकालने के बाद शुक्रवार सुबह वाहनों को निकाला गया।

Author: Dainik Awantika