नीमच पुलिस ने चाकू मारकर हत्या करने वाले दो आरोपी को किया गिरफ्तार, मीडिया के सामने किया खुलासा

नीमच ।  नीमच पुलिस कंट्रोल रूम पर आज एक्सप्रेस कांफ्रेंस आयोजित कर मीडिया को भगाना क्षेत्र में चाकू से हत्या के मामले में खुलासा किया गया। 27 अगस्त की शाम बघाना थाने पर जिला अस्पताल से सूचना, तहरीर पेश की गई ।की वसीम पिता सलीम पठान उम्र 32 साल निवासी नाका नंबर चार को चाकू की चोट होने से इलाज के लिए अस्पताल लाया गया है। जिसकी मौत हो गई हैं।युवक का शव पीएम रूम में रखी है । इस सूचना पर मर्ग क्रमांक 25 / 23 धारा 174 जाब्ता फौजदारी पंजी कार्रवाई करते हुए मौके पर जाकर पुलिस ने वसीम की लाश का पीएम करवाया। जिसके शरीर पर धारदार हथियार के 6-7 घाव थे। जांच पर वसीम को अस्पताल लाने वाले सलीम मुसलमान व
सेजान निवासी बघाना से बारीकी से जांच जानकारी ली गई। इन्होंने बताया कि 278 को शाम मृतक वसीम व उसके छोटे भाई मोहसिन पिता सलीम निवासी नाका नंबर चार के बीच खर्चे के पैसे लेनदेन व माता-पिता से आए दिन झगड़ा करने को लेकर विवाद में मोहसिन द्वारा वसीम को जान से मारने की नीयत से चाकू से वार कर दिए। जिससे वसीम की मौत हो गई। मर्ग जांच पर थाने अपराध क्रमांक 210 बाते 23 धारा 302, 201 भादवी पंजीवाद कार्यवाही की। आरोपी मोहसिन और भोंदू पिता सलीम उम्र वैसा निवासी नाका नंबर 4 भगाना को 30 अगस्त को गिरफ्तार कर आरोपी मोहसिन से अपराध में प्रयुक्त कौन से समय आधार लोहे का चाकू घटना में आरोपी की खून में लगे टी-शर्ट कपड़े जो छुपाए बरामद किए। घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक तोलानी द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नवल सिंह सिसोदिया, नगर पुलिस अधीक्षक परस्ते के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी पुष्पा सिंह चौहान के नेतृत्व में टीम गठित का निर्देशित किया। उत्तरी पुलिस टीम द्वारा मुंबई की सूचना पर तकनीकी साक्ष आधार पर मोहसिन और में लेकर पूछताछ की गई ।इसके द्वारा जान से मारने की नीयत से मटक की हत्या करना स्वीकार किया गया। मोहसिन से अपराध में प्रयुक्त धारदार हथियार चाकू घटना में आरोपी की कपड़े भी जतक किया उक्त कार्यवाही मे विशेष भूमिका निरीक्षक आरके सिंह रावत कैलाश सोलंकी अशोक सेन दिलीप जाट योगेंद्र सिंह सिसोदिया प्रदीप शिंदे फाइबर सेल देवीलाल दीघा मनीष माली ओम प्रकाश यादव सूरज कुमार विजय और अमित की सराहनिय भूमिका रही।