झाबुआ : पूर्व सीएम कमलनाथ का विशाल रोड़ शो आज, विशाल जनसभा को संबोधित करेंगेकांग्रेस में उत्साह होगा ऐतिहासिक स्वागत
झाबुआ । पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथजी शुक्रवार को प्रात: 10.15 बजे नीमच हवाई पट्टी पर उतरेंगे। यहां पास में स्थित नये रेस्टहाउस में पत्रकारवार्ता को संबोधित करेंगे। उसके बाद वे लगभग 11 बजे तक नीमच पहुंचेंगे जहां से वे रोड़ शौ करते हुए दशहरा मैदान पहुुचेंगे जहां बड़ी सभा को संबोधित करेंगे।
उक्त जानकारी देते हुए जिला कॉंग्रेस अध्यक्ष अनिल चौरसिया व जिला संगठन मंत्री बृजेश मित्तल ने एक प्रेस विज्ञप्ति में जानकारी देते हुए बताया कि मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवं मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कमलनाथ वायुयान द्वारा प्रात: 10.15 के लगभग नीमच हवाई पट्टी पर उतरेंगे। हवाई पट्टी के पास ही स्थित नये रेस्ट हाउस पर प्रात: 10.30 बजे के लगभग जिला कांग्रेस द्वारा आयोजित प्रेस वार्ता को संबोधित करेंगे। जिसके पश्चात वे 11 बजे के लगभग प्रायवेट बस स्टेंड पहुंचेंगे जहां से उनका रोङ शो प्रारंभ होगा। यह रोड़ शौ फव्वारा चोक होता हुआ, टैगोर मार्ग, कांग्रेस कार्यालय गांधीभवन के सामने होते हुए टाउन हॉल पहुंचेगा। टाउन हाल में मंडलम व सेक्टर की बैठक लेंगे उसके पश्चात दशहरा मैदान में विशाल आमसभा को संबोधित करेंगे। रोड़ शौ के दौरान पूर्व सीएम का कमलनाथजी आमजन का अभिवांदन स्वीकार करेंगे इस अवसर पर उनका जगह जगह भव्य स्वागत होगा। नीमच, जावद व मनासा के हजारों नेता व कार्यकर्ताओं द्वारा उनका पलक पावड़े बिछाकर जोरदार स्वागत किया जायेगा। नीमच शहर कांग्रेसमय माहौल में रमा हुआ नजर आ रहा है। तिरंगे के आगोश में नीमच शहर रमा हुआ नजर आ रहा है। कांग्रेस कार्यकतार्ओं में उर्जा का संचार हुआ है वही आमजन में भी कमलनाथजी के नीमच आगमन को लेकर उत्साह देखा जा रहा है।