मनन जैन का मनान नाम से जन्म प्रमाण पत्र बनाने वाला आरोपित गिरफ्तार

इंदौर ।  जैन बच्चे के खतना कांड में चौथी गिरफ्तारी हुई है। पुलिस ने फोटोकापी दुकान संचालक को गिरफ्तार किया है। उसकी दुकान पर बच्चे का फर्जी जन्म प्रमाण पत्र बना था। इसके पूर्व पुलिस बच्चे की मां, प्रेमी और मकान मालिक को गिरफ्तार कर चुकी है। एडीसीपी जोन-2 अमरेंद्रसिंह के अनुसार, सिवाना बाड़मेर (राजस्थान) के महेश कुमार नाहटा (जैन) की शिकायत पर अगस्त में आरोपित इलियास कुरैशी पर धोखाधड़ी और मध्य प्रदेश धार्मिक स्वतंत्रता अधिनियम के तहत केस दर्ज हुआ था। आरोपित इलियास कुरैशी ने महेश की पत्नी प्रार्थना को बहला-फुसला कर कब्जे में कर लिया।
बच्चे का करवा दिया था खतना
प्रार्थना अपने आठ वर्षीय बेटे मनन को भी साथ लेकर आई थी। इलियास ने उसका खतना करवा दिया। उसने मोहम्मद मनान के नाम से जन्म प्रमाण पत्र बनाया और स्कूल में प्रवेश दिला दिया। पिता के रूप में इलियास ने स्वयं का नाम लिखवा दिया।
आरोपित को शाजापुर से पकड़ा
पुलिस ने इस मामले में मोहम्मद जफर अली पुनिवासी तकिये की मस्जिद के पास मगरिया (शाजापुर) को गिरफ्तार किया है। एडीसीपी के अनुसार अली की दुकान पर ही इलियास ने मनन जैन के असली जन्म प्रमाण पत्र में कूटरचना कर मोहम्मद मनान के नाम से बनवाया था।