छात्रा को दी धमकी- ब्लेड मारकर चेहरा बिगाड़ दूंगा

इंदौर ।  विजय नगर थाना पुलिस ने 15 वर्षीय छात्रा की शिकायत पर आरोपित अमित भालसे पर प्रकरण दर्ज किया है। आरोपित छात्रा का पीछा करता था। उसने छात्रा को ब्लेड मारकर चेहरा बिगाड़ने की धमकी भी दी है। पुलिस के मुताबिक, आरोपित दो महीने से छात्रा को परेशान कर रहा था। बुधवार को वह राखी पर ताऊजी के घर गई थी। अमित ने मालवीय नगर चौराहे पर रोका और बात करने की जिद करने लगा।

Author: Dainik Awantika