बिछड़ौद अंचल में हर्षोल्लास से मनाया रक्षाबंधन का पर्व
बिछड़ौद । बिछड़ौद सहित आस-पास के ग्रामीण क्षेत्रों में बुधवार की जगह गुरुवार को रक्षाबंधन का पर्व बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। जानकारी अनुसार बता दें की 30 अगस्त बुधवार को काल दोष एवं भद्रा होने के साथ ही अंचल के ग्रामीणों ने 30 अगस्त को दिनभर रक्षाबंधन का पर्व नहीं मनाया। बुधवार रात 9 बजे के बाद शुभ मुहूर्तों के साथ ही गुरुवार को अंचल के गांवों में रक्षाबंधन का पर्व मनाते हुए बहनों ने अपने भाई की कलाई में राखी बांधकर तो अनेकों प्रकार की मिठाईयों से मुंह मिठा करवाते हुए भाई के दीघार्यु होने की कामना की। वहीं भाई ने भी अपनी बहनों को गले लगाकर दुलार करते हुए हमेंशा बहनों की रक्षा करने का वचन दिया। पूरानी परंपराओं के अनुसार बता दें कि रक्षाबंधन या राखी का पर्व भाई- बहनों के बीच अटूट प्यार को दशार्ने के लिए मनाया जाता है। यह त्यौहार प्रतिवर्ष श्रावण मास (सावन माह) की पूर्णिमा तिथि (पूर्णिमा दिवस) पर पड़ता है। इस दिन बहनें पूजा- अर्चना कर भाइयों की कलाइयों पर राखी बांधती हैं, और उनके स्वास्थ्य और जीवन में सफल होने की कामना करती हैं।