देवास । जागृति श्री श्रीगौढ़ ब्राह्मण समाज सेवा संगठन व प.मदन मोहन मालवीय ट्रस्ट के तत्वाधान में आयोजित श्रावणी उपाकर्म पूरे विधि विधान से वेदमुर्ति आशुतोष शुक्ल के आचार्यत्व एवं पं. मनोज व्यास द्वारा ट्रस्ट समाज की धर्मशाला में सम्पन्न हुआ। वैदिक मन्त्रोच्चार से श्री श्रीगौढ़ ब्राह्मण समाज के समाजजनो ने पहले दशविधि स्नान, महास्नान कर यज्ञोपवित बदलकर नया यज्ञोपवित धारण किया। तत्पश्चात तर्पण,सप्तऋषी पूजन, हवन व आरती कर पुजा-अर्चना की गई। आचार्यश्री ने विधि विधान से यज्ञोपवित धारण करने के महत्व एवं आवश्यकता को विस्तारपूर्वक समझाया।