सुसनेर : महामत्युंजय जाप पूर्ण होने पर उसका दशांश हवन किया

सुसनेर । नगर के जामुनिया रोड़ पर महामत्युंजय के सवा लाख जप पूर्ण होने पर उसका दशांश हवन किया। विजय हरदेनिया, मुकेश हरदेनिया के परिवाजनों ने हवन में आहूतियां दी। बाद में ब्राह्मण भोज एवं कन्यापूजन का कार्यक्रम भी आयोजित किया। हरिद्धार से आए पंडित श्याम सुंदर शर्मा के निर्देशन में पंडित गोविंद शर्मा सुसनेर, राहुल शर्मा ब्यावरा, संदीप शर्मा ब्यावरा, दीपक व्यास कोटा ने धार्मिक कार्यक्रम संपन्न करवाया। महामत्युंजय मंत्र सहित समस्त देवताओं को वैदिक मंत्रोचार के साथ आहूतियां प्रदान की गई।इस अवसर पर इस अवसर पर बड़ी संख्या में समाजजन मौजूद थें।

Author: Dainik Awantika