प्रधानमंत्री आवास योजना से वंचित सैकड़ों परिवारों ने कांग्रेस नेता अजीत सिंह के नेतृत्व में घेरा नगर निगम
उज्जैन। प्रधानमंत्री आवास योजना से वंचित सैकड़ों परिवारों ने कांग्रेस नेता अजीत सिंह के नेतृत्व में नगर निगम में धरना प्रदर्शन किया। वंचित परिवार के सदस्य आगर रोड़ स्थित चरक भवन से रैली के रूप में नारेबाजी करते हुए नगर निगम पहुंचे। यहां नगर निगम का घेराव कर अपर आयुक्त से वंचितों को आवास योजना का लाभ दिलाने की मांग की।
अजीतसिंह ने बताया कि नगर निगम उपायुक्त को प्रधानमंत्री आवास योजना से वंचित परिवारों के साथ ज्ञापन दिया गया। इस दौरान अपर आयुक्त द्वारा जनता के बीच में आकर आश्वासन दिया की 15 दिवस में आवास से वंचित परिवारों का सर्वे करवाकर लिखित में जांच का प्रतिवेदन बनाकर दिया जायेगा एंव आपको आवास योजना का लाभ दिया जावेगा। अजीत सिंह ने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री द्वारा घोषणा की जा रही हैं की 2023 तक सभी को पक्का मकान दे दिया जावेगा। लेकिन पचास साठ वर्षों से निवासरत लोहार पट्टी, मोती नगर, रेती घाट के किसी भी व्यक्ति को आवास योजना का लाभ प्राप्त नहीं हुआ है। यदि 15 दिन में आवास योजना का लाभ नहीं दिया जाता हैं तो नगर निगम का घेराव कर उग्र प्रदर्शन किया जावेगा। ज्ञापन देने वालों में नगर निगम में कांग्रेस प्रतिपक्ष के नेता रवि राय, मनोहर चावण्ड, सुरेश वास्निक, करणसिंह हेमंत, मोहन लाल, लीला बाई, ममता जिनवाल, आदि उपस्थित थे।
रिपोर्ट विकास त्रिवेदी