आदित्य एल1 आज सुबह 11.50 बजे लॉन्च होगा

बेंगलुरु। इसरो यानी इंडियन स्पेस रिसर्च आॅगेर्नाइजेश ने शुक्रवार दोपहर 12 बजकर 10 मिनट पर सोलर मिशन आदित्य एल1 की लॉन्चिंग का 23 घंटे 40 मिनट का काउंटडाउन शुरू कर दिया है। आदित्य एल1 को आज (2 सितंबर) सुबह 11 बजकर 50 मिनट पर एक्स पीएसएलवी एक्सएल रॉकेट के जरिए श्रीहरिकोटा के सतीश धवन स्पेस सेंटर से लॉन्च किया जाएगा। मिशन की लॉन्चिंग से पहले इसरो चीफ एस सोमनाथ ने शनिवार को आंध्र प्रदेश के चेंगलम्मा परमेश्वरी मंदिर पहुंचे। यहां उन्होंने मिशन की सफलता के लिए प्रार्थना की। इससे पहले सोमवार 28 अगस्त को इसरो चीफ एस सोमनाथ ने तमिलनाडु के सुल्लुरपेटा में श्री चेंगलम्मा परमेश्वरी मंदिर में पूजा की।
उन्होंने बताया कि किसी भी मिशन की लॉन्चिंग से पहले इसरो के साइंटिस्ट इस मंदिर में आते हैं। यह पंरपरा पिछले 15 सालों से चली आ रही है। 30 अगस्त को इसरो चीफ एस सोमनाथ ने कहा था कि आदित्य छ1 की लॉन्चिंग की सभी तैयारियां पूरी हो गई हैं। रॉकेट और सैटेलाइट तैयार हैं। हमने लॉन्चिंग के लिए रिहर्सल भी कर ली है। मिशन को सटीक दायरे तक पहुंचने में 125 दिन लगेंगे।