प्रदेश के शिक्षा मंडल का 10वीं सप्लीमेंट्री का रिजल्ट घोषित

दैनिक अवन्तिका भोपाल

माध्यमिक शिक्षा मण्डल, मध्यप्रदेश भोपाल द्वारा हाई स्कूल 10वीं का सप्लीमेंट्री रिजल्ट घोषित कर दिया है। वर्ष 2023 के इस रिजल्ट में कुल 87,877 परीक्षार्थी सम्मिलित हुए थे। इनमें से कुल 87,781 परीक्षार्थियों का परीक्षाफल घोषित किया गया है। जिसमें से प्रथम श्रेणी में 7,711, द्वितीय श्रेणी में 51,235 तथा तृतीय श्रेणी में 6,650 परीक्षार्थी उत्तीर्ण तथा 22,185 परीक्षार्थी अनुत्तीर्ण हुए हैं। उत्तीर्ण परीक्षार्थियों का प्रतिशत 74.74% है। बता दें कि माध्यमिक शिक्षा मण्डल बोर्ड ने बेस्ट फाइव योजना के तहत परीक्षा परिणाम घोषित किया है। बेस्ट फाइनल योजना के तहत अगर छात्र एक विषय में फेल होता है और उसका परीक्षा परिणाम पास घोषित किया गया है, तो अगर छात्र फेल वाले विषय की सप्लीमेंट्री परीक्षा देना चाहे तो उसी सत्र की सप्लीमेंट्री परीक्षा में बैठ सकता है।