झारखंड से आए परिजनों ने मंदिर प्रशासक को सौंपे, पत्नी आती थी दर्शन करने
ब्रह्मास्त्र उज्जैन। महाकाल मंदिर में शनिवार को पति ने 17 लाख रुपए कीमत के सोने के आभूषण दान कर उसकी पत्नी की अंतिम इच्छा पूरी की।
झारखंड के बोकारो से उज्जैन आए श्रद्धालु संजीव कुमार ने उन
मंदिर में दान किए गए आभूषणों में ये शामिल
1 सोने का बड़ा हार, 1 छोटा हार, 1 माला, 2 चूड़ी, 2 कंगन, 4 जोड़ कान के टॉप्स, 1 कुण्डल, 1 अंगूठी शामिल है। सभी सामग्री को मंदिर समिति के कोठार में जमा करा दी गई है।