आटो-ई-रिक्शा चलाने के विवाद में मारे थे चाकू -24 घंटे बाद हिरासत में
उज्जैन। रक्षाबंधन के दिन युवक पर चाकू से जानलेवा हमला करने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने 24 घंटे बाद हिरासत में ले लिया। हमलावरों से चाकू बरामद किया गया है। चाकूबाजी आटो-ई-रिक्शा चलाने के विवाद में हुई थी।
30 अगस्त की दोपहर को अर्जुन पिता आनंदीलाल माली 25 वर्ष को लहूलुहान हालत में जिला अस्पताल लाया गया था। उसके पेट पर चाकू के तीन से चार गहरे घाव लगे थे। जिसकी हालत गंभीर होने पर इंदौर रैफर किया गया था। महाकाल थाना एसआई जीआर खाटकिया घायल के बयान दर्ज करने इंदौर पहुंचे थे। जहां सामने आया था कि उस पर चाकू से सद्दाम पिता जाकीर हुसैन राज रायल कालोनी और आशिक पिता युसुफ अली गांधीनगर ने हमला किया था। दोनों का दोस्त रवि चौहान से आटो-ई-रिक्शा चलाने की बात पर विवाद हुआ था। हमलावरों के नाम सामने आने के बाद टीआई अजय वर्मा ने दोनों की गिरफ्तारी के लिये एसआई भूपेन्द्रसिंह चौहान, एमएल मालवीय, प्रधान आरक्षक सुनील पाटीदार, राजपाल यादव की टीम बनाई। 24 घंटे में दोनो हमलावरों को कुछ स्थानों पर दबिश देने के बाद हिरासत में ले लिया गया। जिनकी निशानदेही पर हमले में प्रयुक्त चाकू बरामद किया गया है। टीआई वर्मा ने बताया कि दोनों के खिलाफ हत्या के प्रयास की धारा 307 में प्रकरण दर्ज किया गया था। गिरफ्त में आने पर शुक्रवार को न्यायालय में पेश कर जेल भेजा गया है। दोनों आरोपियों के खिलाफ पूर्व में मारपीट, गाली-गलौच, डराने-धमकाने जैसे मामले दर्ज होना सामने आये है।