भाजपा की जन आशीर्वाद यात्रा मालवा, निमाड़ की 42 एससी, एसटी सीटों पर
इंदौर। विधानसभा चुनाव की आचार संहिता लगने से पहले भाजपा जन आशीर्वाद यात्रा से चुनावी माहौल तैयार करने की तैयारी कर चुकी है। यात्रा का प्रारूप व रणनीति इस बार पिछले विधानसभा चुनाव से अलग है। प्रदेश में 5 यात्राएं निकाली जाएंगी। पार्टी ने मालवा-निमाड़ में सबसे ज्यादा फोकस एससी, एसटी सीटों पर किया है। साथ ही उन क्षेत्रों पर जहां पार्टी को पिछली बार बड़ी शिकस्त मिली थी।
मालवा – निमाड़ की यात्रा मार्ग में 9 जिलाें की 42 विधानसभा सीट रहेंगी। इसमें 22 आदिवासी सीटों में से 20 शामिल होंगी। इंदौर संभाग में 11 सदस्यीय टीम इस यात्रा को अंजाम देगी, जिसका संयोजक सांसद शंकर लालवानी को बनाया गया है। सभी यात्राओं का समापन 25 सितंबर को भोपाल में होगा, जहां पीएम नरेंद्र मोदी लाखों कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे। इंदौर संभाग की यात्रा खंडवा से 6 सितंबर को शुरू होगी, पहले इसमें रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह आने वाले थे, वे अब 4 सितंबर को नीमच की यात्रा की शुरुआत करेंगे।
यात्रा की 20 सीटें आदिवासी बहुल
पार्टी सूत्रों की मानें तो इंदौर संभाग के साथ देवास को भी इसमें शामिल कर मालवा-निमाड़ की 66 में से 42 विधानसभा सीट को शामिल किया है। 42 में से 20 आदिवासी बहुल है और 4 अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित है। पार्टी ने जो योजना तैयार की है, उसमें निमाड़ और आदिवासी बहुल क्षेत्रों पर फोकस है। वर्तमान में 42 में से 21 सीटों पर कांग्रेस का कब्जा है। 5 सीटें उपचुनाव के दौरान भाजपा के पास गई थीं। 2 पर निर्दलीय विधायक हैं।