पिपलियामंडी : फसलों ने तो दम तोड़ दिया बीमा मिलने की आशा पर जिंदा है किसान
पिपलियामंडी । क्षेत्र में लंबे समय से वर्षा की खींच के कारण रवि फसल में दम तोड़ दिया। सोयाबीन मक्का उड़द मूंगफली सहित सभी खरीफ फसल वर्षा के अभाव में सुख गई है किसानों ने ट्रैक्टर चला कर के फसल को नष्ट करना भी शुरू कर दिया है। किसानों का कहना है अगर बीमा कंपनी द्वारा पर्याप्त बीमा राशि मिल गई तो कहीं जाकर खर्चा पानी की व्यवस्था जुट जाएगी। पूर्व में सन 2019 में भी अतिवृष्टि से खरीफ फसल नष्ट हुई थी बीमा कंपनी ने तो पूरी राशि किसानों को देने के लिए शासन को भेज दी थी मगर शासन की नीति में खोट आने के कारण किसानों को आधी राशि ही मिल पाई। अबकी बार भी इस प्रकार से किसानों के साथ धोखा किया तो यह तय मानों के किसान आत्महत्या कर लेंगे।