मन्दसौर : सी.आर.पी.एफ. से सेवा निवृत्त होकर आये सैनिक दशरथसिंह राठौड़ का हुआ भव्य स्वागत

मन्दसौर ।  अ.भा. पूर्व सैनिक सेवा परिषद द्वारा सीआरपीएफ से 21 वर्ष देश सेवापूर्ण कर सेवानिवृत्त होकर आए सैनिक दशरथ सिंह राठौड़ का सम्मान किया गया।
भूतपूर्व सैनिकों व सैनिकों द्वारा भगवान श्री पशुपतिनाथ मंदिर परिसर में सैनिक को श्रीफल भेंटकर व माला पहनाकर स्वागत किया। जहां से स्वागत यात्रा निकली। शहर वासियों ने पुष्प माला व पुष्प वर्षा कर सैनिक का सम्मान किया। तत्पश्चात् डिगांव गुर्जर बर्डिया व बासाखेड़ी के ग्रामवासियों के स्वागत के साथ सैनिक अपनी गृह गांव अफजलपुर (सूर्यनगर) पहुंचे जहां करीब 2 घंटे सैनिक की स्वागत यात्रा निकली।
पूर्व सैनिक श्रवण कुमार त्रिपाठी ने कहा कि सैनिकों का सम्मान सौभाग्य की बात है। संगठन के जिलाध्यक्ष पूर्व सैनिक मुकेश गुर्जर ने कहा कि सैनिकों का सम्मान करने से हमारे आने वाली पीढ़ी को जोश एवम मार्गदर्शन मिलेगा। सेवानिवृत्त दशरथसिंह राठौड़ ने कहा कि सैनिक हर समस्या से जुझते हुए भारत माता कि रक्षा में हमेशा सजग रहता है।
इस अवसर पर दशरथ चौहान, कमलसिंह चंद्रावत, नरेंद्र पाटीदार, नरेंद्र खटवड़, जितेंद्र माली, शाकिर अहमद, मदनलाल धनगर, जाकिर भाई, मुकेश शर्मा, अर्जुन, गोविन्द, मुकेश, ईश्वर, प्रभु, लक्ष्मी नारायण, बंसीलाल पाटीदार, प्रहलाद राठौर, राम नारायण, सज्जनसिंह, पिंटू रावल सहित बड़ी संख्या में पूर्व सैनिक एवं कार्यरत सैनिक उपस्थित रहे।

You may have missed