महाकाल मंदिर की लड्डू इकाई में गोबर गैस लाइन लीकेज होने से आग लगी
– कर्मचारियों ने अग्निशमन यंत्र से बुझाई, समिति के अधिकारी मौके पर पहुंचे
ब्रह्मास्त्र उज्जैन। महाकाल मंदिर की चिंतामन मंदिर के समीप जवासिया में स्थित लड्डू प्रसाद निर्माण इकाई में आज सोमवार की सुबह 10 बजे अचानक आग लगने की सूचना मिली। इस दौरान वहाँ हड़कंप मच गया था।
वहां मौजूद कर्मचारियों ने अग्निशमन यंत्र का उपयोग कर आग बुझाई। आग लगने की सूचना पर समिति के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे। फायर ब्रिगेड को भी सूचित कर दिया गया था। हालांकि आग से कुछ भी नुकसान नहीं हुआ। समय रहते ही आग बुझा दी गई थी। जानकारी मिली है कि वहां स्थित प्रसाद इकाई के समीप स्थित गोबर गैस प्लांट से आने वाली लाइन जो कि अभी बंद है उसमें गैस लीकेज प्रतीत होने पर ये आग लगी थी। उपस्थित कर्मचारी ने अग्निशमन यंत्र का उपयोग कर उसे तुरंत नियंत्रित कर लिया। प्रसाद ईकाई क़े मिलिंद वैद्य ने बताया कि। गैस लाइन के लीकेज होने से आग लगी थी। समय रहते उसे बुझा दिया गया। जिससे कोई नुकसान या बड़ी घटना नहीं हुई।