सुसनेर: बारिश को लेकर नगर रहा बंद
सुसनेर। क्षेत्र में अच्छी बरसात की कामना को लेकर शनिवार को सुसनेर पूरी तरह से बंद रहा। लोगों ने उज्जैयनी मनाते हुए नगर के बाहर भोजन बनाया और धार्मिक अनुष्ठान किए। क्षेत्र में कई दिनों से बरसात नहीं होने से किसान सहित आम लोग चिंतित हो रहे हैं। नगर वासियों ने शनिवार को नगर के बाजार पूर्णतया बंद रहे। लोगों ने सपरिवार जंगल मे जाकर खाना बनाया और इंद्रदेव को भोग लगाकर भजन-कीर्तन कर क्षेत्र में अच्छी बरसात की कामना की।
मालवा क्षेत्र में ऐसी मान्यता है कि उज्जैयनी मनाने से इंद्रदेव प्रसन्न होकर अच्छी बरसात करते है। तो दूसरी और महिलाओं ने शिव मंदिर में भोलेनाथ को जलमग्न कर बारिश की कामना की साथ ही गाय के गोबर से मेढ़क बनाकर घर घर पानी एवं गाय के लिए रोटी व अनाज मांग कर गायों को दान किया गया।
रिपोर्ट-अर्पित हरदेनिया