इंदौर में ताऊ के घर आई युवती का अपहरण !

मां का आरोप- 5 लोग अपहरण कर ले गए, बेटी को उठा ले जाने की दी थी धमकी

ब्रह्मास्त्र इंदौर। छत्रीपुरा इलाके से द्वारकापुरी में रिश्तेदारों के यहां आई युवती लापता हो गई। उसकी मां ने द्वारकापुरी इलाके में रहने वाले पांच नामजद लोगों पर अपहरण का आरोप लगाया है। अहीरखेड़ी में 18 साल की युवती तीन दिन पहले लापता हो गई। उसकी मां ने द्वारकापुरी थाने में शिकायत की है। पांच लड़के अमन, आनंद, मुकेश, सौरभ और टिल्लू के नाम पुलिस को बताए हैं। महिला का कहना है कि आनंद ने उनकी लड़की को उठाकर ले जाने की धमकी दी थी।
लड़की की मां के मुताबिक वह लाबरिया भेरू इलाके में रहती है। तीन दिन पहले बेटी बड़ी मां और पिता के यहां अहीरखेड़ी आने का कहकर निकली थी। इसके बाद से वह लापता है। द्वारकापुरी पुलिस के पास जब वह मामले की शिकायत लेकर पहुंची तो पुलिस ने ध्यान नहीं दिया।
इधर, टीआई सतीश द्विवेदी ने बताया कि उन्होंने युवती की मां और परिवार के लोगों को बुलाया है। इसके बाद उसके दोस्त व अन्य लोगों की जानकारी निकालकर लड़की की तलाश कर कार्रवाई की जाएगी।

Author: Dainik Awantika