मंदसौर : पुरानी देशी पिस्टल जप्त, आरोपी गिरफ्तार

मंदसौर ।  मुल्तानपुरा फंटा महू-नीमच रोड़ पर पुलिस ने एक युवक के कब्जे से एक पुरानी देशी पिस्टल जप्त की। पुलिस ने इस प्रकरण में आरोपी बाबू पिता एहमद उम्र 32 वर्ष निवासी मुल्तानपुरा को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ यशोधर्मन नगर थाना मंदसौर पर आर्म्स एक्ट में प्रकरण दर्ज किया।

Author: Dainik Awantika