मन्दसौर 9 साल पुराने केस में स्थाई वारंटी गिरफ्तार

मन्दसौर ।  जिले के सीतामऊ थाना के अपराध नं. 292/2014 पर दर्ज भादवि की धाराओं में नौ साल पुराने प्रकरण में स्थाई वारंटी दिनेश पिता श्यामलाल उम्र 22 वर्ष निवासी घटोद भुवानीमंडी जिला झालावाड़ (राज.) को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया।

Author: Dainik Awantika