इंदौर जिले की मतदाता सूची से हटेंगे 20 हजार से ज्यादा नाम, एक लाख 27 हजार जुड़ेंगे
इंदौर । जिले में मतदाता सूची पुनरीक्षण का काम जारी है। चुनाव आयोग के निर्देश के बाद यह प्रक्रिया 11 सितंबर तक चलेगी। जिले में मतदाता सूची से नाम हटवाने के लिए अब तक 20 हजार 317 आवेदन प्राप्त हो चुके हैं। सभी प्राप्त आवेदनों में नाम हटाने की प्रक्रिया की जा रही है। प्राप्त आवेदनों का निराकरण 28 सितंबर तक किया जाएगा।
इंदौर जिले की नौ विधानसभाओं में बनाए गए 2484 पोलिंग बुथों पर बीएलओ द्वारा नाम जुड़वाने, हटवाने एवं संशोधन के आवेदन भरे जा रहे हैं। अब तक कुल दो लाख 34 हजार 310 आवेदन प्राप्त हुए हैं। इनमें से मतदाता सूची में नाम जुड़वाने के एक लाख 27 हजार 489, हटवाने के 20 हजार 317 तथा संशोधन के लिए 86 हजार 504 आवेदन मिले हैं।
स्पीड पोस्ट से मतदाताओं को भेज रहे वोटर आइडी कार्ट
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. इलैया राजा टी ने बताया कि नाम जुड़ने के बाद स्पीड पोस्ट के माध्यम से संबंधित मतदाताओं के वोटर आइडी कार्ड दिए गए पते पर पहुंचाए जा रहे हैं। मतदाता सूची में नाम जोड़ने की प्रक्रिया मोबाइल एप अथवा पोर्टल के माध्यम से भी आनलाइन की जा सकती है।