बालिका से अश्लील हरकत, रिक्शा चालक गिरफ्तार

इंदौर ।  एमजी रोड थाने की पुलिस ने 13 वर्षीय बालिका से अश्लील हरकत करने के मामले में आटो रिक्शा चालक को गिरफ्तार किया। पुलिस के मुताबिक रिक्शा चालक कैलाश उर्फ टीपू श्रीवास निवासी गोलू महाराज की चाल ने स्नेहलतागंज में बुरी नीयत से छुआ। छेड़छाड़ के अन्य मामले में एरोड्रम पुलिस ने भवानी नगर निवासी बबलू ठाकुर और राजनगर निवासी अजय गावने पर केस दर्ज किया है।

Author: Dainik Awantika