बीएड-एमएड की आठ हजार सीटों के लिए चार सितंबर तक पंजीयन, लिंक खुली

इंदौर ।  नेशनल काउंसिल फार टीचर्स एजुकेशन (एनसीटीई) से मान्यता प्राप्त पाठ्यक्रम की रिक्त सीटों पर प्रवेश के लिए उच्च शिक्षा विभाग ने काउंसलिंग का अतिरक्त चरण रखा है। शुक्रवार से बीएड-एमएड, बीपीएड-एमपीएड सहित अन्य कोर्स की आठ हजार सीटों के लिए रजिस्ट्रेशन की लिंक खोल दी। विद्यार्थियों के पास चार सितंबर तक आवेदन करने का मौका है।
प्रदेश के इंदौर संभाग में आने वाले 55 कालेजों की 300 से ज्यादा सीटें है। इसमें 56 सीटें स्कूल आफ एजुकेशन, 26 वैष्णव कालेज, 15-15 आइपीएस एकेडमी, खालसा व श्री जैन दिवाकर कालेज, 14 लिबरल, 13 टैगोर, 10-10 विद्यासागर- महाऋषि, सात मातृश्री, पांच-पांच शिवकुमार सिंह व ज्ञानोदय कालेज, चार-चार विक्टोरिया व साइबाबा कालेज, दो इंदौर महाविद्यालय सहित कई कालेजों की सीटें शामिल हैं। भोपाल, ग्वालियर, जबलपुर, उज्जैन, सतना संभाग के कालेजों में 500-500 से ज्यादा सीटेों पर प्रवेश होना बाकी है।
छह सितंबर तक होगा दस्तावेजों का सत्यापन : पंजीयन के बाद दस्तावेजों का सत्यापन 6 सितंबर तक होगा। इसके बाद पात्र विद्यार्थियों को कालेज चुनना है। च्वाइंस फीलिंग में 25-25 कालेजों की सूची विद्यार्थियों को देनी होगी। बाद में मेरिट के आधार पर विद्यार्थियों को कालेज आवंटित किए जाएंगे, जिसकी सूची 12 सितंबर को आएंगी। छात्र-छात्राओं को 15 सितंबर तक फीस जमा करनी होगी। शिक्षाविद व पूर्व कुलपति डा. नरेंद्र धाकड़ का कहना है कि रिजल्ट में देरी की वजह से पूरे प्रदेश में सीटें नहीं भर पाई हैं। इसके लिए काउंसलिंग का अतिरिक्त चरण दिया गया है।