साल के अंत तक राऊ-महू दोहरीकरण होगा पूरा, गिट्टी बिछाने का काम शुरू
इंदौर । राऊ से महू के बीच रेल लाइन दोहरीकरण का कार्य गति पकड़ चुका है। इस साल के अंत तक इस रेल रूट पर ट्रेनें दौड़ने लगेंगी। वर्षा में प्रभावित रहे कार्य अब तेज गति से किए जा रहे हैं। राऊ से हरनियाखेड़ी के बीच ट्रैक पर गिट्टी बिछाने का काम शुरू हो चुका है। रोलर से गिट्टी का लेवल बनाने के बाद सीमेंट के पोल बिछाए जाएंगे।
कोविड में बंद रहा काम : राऊ-महू रेल लाइन दोहरीकरण का काम साल 2019 में शुरू हुआ था। कोरोना के कारण इस प्रोजेक्ट को रोक दिया गया। दोबारा इस प्रोजेक्ट का काम शुरू हो चुका है। इस साल दिसंबर तक दोहरीकरण का काम पूरा करने का लक्ष्य लेकर कार्य किया जा रहा है। इसके पूरा होने से ट्रेनों के क्रासिंग की समस्या समाप्त होगी।
जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया: राऊ-महू रेल लाइन प्रोजेक्ट के लिए जमीन अधिग्रहण किया जाना है। इसके लिए रेलवे ने प्रस्ताव बनाकर प्रशासन को भेज दिया है। इसमें निजी और शासकीय भूमि शामिल है। हरनियाखेड़ी में नया स्टेशन भवन भी तैयार किया जाएगा। यहां दो प्लेटफार्म बनाए बनाए जा रहे है। किशनगंज नाले के साथ ही पांच पुल-पुलियाओं का काम भी जारी है।