अगस्त में इंदौर में सबसे कम वर्षा, दस साल का रिकार्ड टूटा
इंदौर । सिस्टम कमजोर होने की वजह से इस साल अगस्त में सबसे कम वर्षा हुई, जिसने दस साल का रिकार्ड तोड़ दिया है। 2013 में अगस्त महीने में सबसे ज्यादा वर्षा दर्ज की गई। उस दौरान 254 मिमी वर्षा हुई। मगर इस बार 20 फीसद यानी 56 मिमी वर्षा रिकार्ड की गई। वैसे सीजन में अब तक 628.9 मिमी वर्षा हो चुकी है।
मौसम विशेषज्ञों के अनुसार, मानसून की सक्रियता कम होने से यह स्थिति पैदा हुई है, जबकि सितंबर में फिर एक बार मानसून की हलचल बढ़ने का अनुमान लगाया जा रहा है। अगस्त में दिन का तापमान भी काफी अधिक रहा। अंतिम सप्ताह में पारा 30 डिग्री सेल्सियस से ऊपर पहुंच गया। गुरुवार को इंदौर में अधिकतम तापमान 31.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। न्यूनतम तापमान 21.4 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया। पश्चिम, उत्तर-पश्चिम दिशा से हवा चली। दिनभर आसमान साफ रहा। धूप निकलने से गर्मी महसूस होने लगी। उमस से भी राहत नहीं मिली।