टोंक खुर्द : भाजपा की बैठक पर छिड़ा सियासी घमसान
टोंक खुर्द । भाजपा सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग किस तरह करती है इसकी बानगी रविवार को देखने को मिली जब भाजपा की नगर मंडल की बैठक में नगर और ग्रामीण क्षेत्र की आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओ में से अधिकांशत:ड्रेस में बैठक में पहुंची और बैठक खत्म होने तक नेताओं के भाषण सुनती रही।रविवार को टोंक खुर्द की दर्जी धर्मशाला में भाजपा नगर मंडल की बैठक आयोजित की गई थी जिसमे मुख्य अतिथि गुजरात की बापूनगर विधानसभा के विधायक दिनेश कुशवाह थे जो की सोनकच्छ के प्रभारी भी हैं।भाजपा की इस बैठक पर सियासी घमसान छिड़ गया है।इस मामले को लेकर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष राजेश धाकड़ ने आरोप लगाया कि बीजेपी प्रत्याशी के चुनाव में सरकारी तंत्र लगा हुआ है। चुनावों को लेकर भाजपा द्वारा बुलाई गई बैठक में आंगनवाड़ी कार्यकतार्ओं ने भाजपा के सदस्य की भांति हिस्सा लिया था और आंगनवाड़ी कार्यकर्ता परियोजना अधिकारी के निर्देश पर भाजपा की बैठक में पहुंची थी जो पूरी तरह से नियमों के खिलाफ है धाकड़ का आरोप है कि बीजेपी की सरकार चुनाव जीतने के लिए सरकारी तंत्र का दुरुपयोग कर रही है।
कांग्रेस ने इस मामले में गुरुवार को एसडीएम टोंक खुर्द को मुख्य चुनाव आयुक्त मध्य प्रदेश के नाम ज्ञापन देकर इस बैठक को लेकर जांच कर दोषी संबधित अधिकारी के विरुद्ध वैधानिक कार्रवाई करने की मांग की।नाम ना छपने की शर्त पर एक कार्यकर्ता ने बताया कि महिला बाल विकास विभाग टोंक खुर्द के आॅफिसियल ग्रुप ” टोंक खुर्द इंपोर्टेड ग्रुप “पर वरिष्ठ अधिकारी का संदेश मिला था की सभी आंगनवाड़ी कार्यकतार्ओं को भाजपा की बैठक में जाना है और उस निर्देश के बाद सभी आंगनवाड़ी कार्यकर्ता भाजपा की बैठक में गई थी।
इनका कहना है
इस संबंध में मुझे कोई जानकारी नहीं है
जयदेव जोसेफ
परियोजना अधिकारी महिला बाल विकास विभाग टोंक खुर्द