इंदौर में कोरोना वायरस का तेजी से फैलने वाला नया वैरिएंट मिला
महाराष्ट्र में इसी वैरिएंट के कारण फैला था संक्रमण
ब्रह्मास्त्र इंदौर। शहर में कोरोना वायरस का नया वैरिएंट वाय-4 मिला है। सात मरीजों में इसकी पुष्टि होने के बाद इसे गंभीरता से लिया गया है। विशेषज्ञों का मानना है कि यह पुराने वैरिएंट से ज्यादा तेजी से फैल सकता है। जानकारी के अनुसार इंदौर से सितंबर माह में जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेजे गए सात सैंपल में वैरिएंट आफ कंसर्न मिला है। सात में से छह सैंपल में डेल्टा वेरिएंट का सब लाइनएज वर्जन एवाय-4 मिला है। वहीं एक वैरिएंट बी-1.617.2इ मिला है।
गौरतलब है कि महाराष्ट्र में 44 फीसद लोगों में इन्हीं वैरिएंट के कारण संक्रमण फैला था। 9 सितंबर से 21 सितंबर के बीच भेजे गए तीनों सीक्वेंसिंग के सैंपल में पांच पुरुषों के और दो महिलाओं के सैंपल लिए गए थे। इनमें महू आर्मी के जवानों के अलावा तिरुपति से घूम कर आए पलासिया के एक परिवार के सदस्यों के सैंपल भेजे गए थे जिसमें यह वैरिएंट मिला है।