परमात्मा हमारे रक्षक बनकर हमें पवित्रता का रक्षा सूत्र बांधते हैं -ब्रह्माकुमारी दीदी
ब्यावरा । रक्षाबंधन के पावन पर्व पर प्रजापिता ब्रह्माकुमारीज ईश्वरीय विश्वविद्यालय शहीद कॉलोनी सेंटर के तत्वावधान मे सद्गुरुवार को ब्यावरा नगर स्थित एबी रोड , एसी होटल में रक्षाबंधन पर्व कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य रूप से राजगढ़ जिले की प्रभारी ब्रह्माकुमारी मधु दीदी, चंद्ररसिंह सोंधिया जिला पंचायत अध्यक्ष, विधायक रामचंद्र दांगी वरिष्ठ एडवोकेट चंद्रकांत त्रिपाठी वरिष्ठ पत्रकार श्याम चौरसिया, खुशियों के ओटले से डॉक्टर सुरजीत सिंह अजमानी सेवाकेंद्र की संचालिका ब्रह्माकुमारी लक्ष्मी दीदी, तेजस्वी दीदी, सुमित्रा दीदी , दांगी समाज के जिला अध्यक्ष रामबगस दांगी , सरपंच राधेश्याम दांगी सभी अतिथियों का तिलक चंदन एवं पुष्प माला से स्वागत किया तथा स्वागत की कड़ी में कु. राधिका ने स्वागत नृत्य किया और सभी अतिथिय महानुभाव के द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस शुभ अवसर पर आए हुए अतिथिगणों ने रक्षाबंधन की सभी ने बहुत सुंदर शब्दों में शुभकामनाएं दी। तथा मधु दीदी ने रक्षाबंधन का महत्व बताते हुए कहा कि रक्षाबंधन खुशियों का बंधन है पवित्रता का प्रतीक है यह एक अनोखा बंधन है जिसमें सभी बंधना चाहते हैं क्योंकि यह भाई बहन का प्रेम का रिश्ता है जो इस पवित्र डोरी से बांधा जाता है कहते हैं भाई बहन की रक्षा के लिए वचन देते हैं लेकिन आज सभी मनुष्य आत्माएं असुरक्षित है क्योंकि बुराइयों का नकारात्मक दृष्टि कोण इतना बढ़ चुका है की सभी असुरक्षित महसूस करते हैं कलयुग के इस कालचक्र के अंत में स्वयं परमपिता शिवा परमात्म पवित्रता के सागर हम सभी के रक्षक बनकर सभी को पवित्रता की रक्षा सूत्र बनते हैं।
जिससे हमारा जीवन पवित्र बन जाता है रक्षाबंधन जो हमारी सोच में पवित्रता हो, कर्म में पवित्रता हो, संबंधों में पवित्रता हो यही सच्चा रक्षा सूत्र है रक्षाबंधन का त्यौहार तो एक दिन का होता है हम सभी खुशी-खुशी से एक दूसरे को रक्षा सूत्र बांधकर खुशियां मनाते हैं लेकिन पवित्रता का रक्षा सूत्र जीवन भर साथ निभाता है और भगवान कहते हैं की जो मनुष्य अपने जीवन में परमात्मा से पवित्रता का रक्षा सूत्र बांधते हैं उनके जीवन का डोर परमात्मा शिव के हाथ में होता है वह सदैव खुशी,शांति और संतुष्टता से भरपूर होता है े कार्यक्रम के पश्चात ब्यावरा सेवाकेंद्र की संचालिका ब्रह्माकुमारी लक्ष्मी दीदी ने सभी को पवित्रता का संकल्प दिलाया और सभी का आभार व्यक्त किया। तथा अतिथि गणों को मधु दीदी के द्वारा रक्षा सूत्र बांधकर मुख मीठा कराया गया एवं सभी को ईश्वरीय सौगात भेंट किया गया। जिसमें बड़ी संख्या में ब्यावरा नगर के और आसपास के ब्रह्माकुमारीज पाठशाला की अनेक भाई-बहनी इस कार्यक्रम में भाग लेकर परमात्मा रक्षा सूत्र बंधवाऐ मंच संचालन बहन सुनीता अग्रवाल ने किया
क