महिदपुर : भारतीय किसान संघ ने मुख्यमंत्री के नाम अनुविभागीय अधिकारी को ज्ञापन दिया

खराब सोयाबीन फसल का शीघ्र ही सर्वे कराकर राहत एवं बीमा राशि देना सुनिश्चित किया जाए

दैनिक अवन्तिका

महिदपुर ।  वर्तमान में एक माह से वर्षा नहीं होने के कारण क्षेत्र की (झारडा महिदपुर) की सोयाबीन की फसल लगभग 70 से 80 प्रतिशत तक समाप्त हो चुकी है इसका शीघ्र ही सर्वे कराकर राहत राशि एवं बीमा राशि देना सुनिश्चित किया जाए। 2021 का बीमा जो वितरण किया था उसमें झारडा महिदपुर के गांव का सर्वे की विसंगति के कारण 64 गांव बीमा राशि से वंचित रह गए उन सभी गांव के किसानों को तुरंत बीमा दिया जाए।
साथ ही साथ केंद्र सरकार द्वारा प्याज पर निर्यात शुल्क बढ़ाने से किसानों को परेशानी संबंधी विषय को राज्य सरकार द्वारा केंद्र को अवगत कराया जाए एवं निर्यात शुल्क कम किया जाए जिससे किसानों को अच्छी कीमत मिल सके। साथ ही आगामी 10 से 15 दिनों तक सिंचाई के लिए विद्युत प्रदाय को 10 घंटे से बढ़ाकर 18 घंटे किया जाए आदि विभिन्न विषयों को लेकर भारतीय किसान संघ एवं किसान बंधु भारतीय स्टेट बैंक, अंबेडकर चौराहा से सैकड़ों की संख्या में एकत्रित होकर रैली के रूप में नारे लगाते हुए एसडीएम कार्यालय पहुंचे । जहां सभा को कार्यक्रम के सूत्रधार- किसान नेता मनोहर सिंह आंजना महू, तहसील अध्यक्ष पदमसिंह आंजना, जिला पंचायत सदस्य प्रतापसिंह आर्य, श्यामसिंह चैहान एवं लखन आंजना ने संबोधित किया तत्पश्चात अनुविभागीय अधिकारी को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा।
कार्यक्रम में तहसील उपाध्यक्ष अंतरसिंह रोहिडा, मदनलाल कारपेंटर, अमरसिंह आंजना डोंगला, मोतीराम आंजना डोंगला, भारतसिंह बिसलखेड़ी, अर्जुनसिंह आंजना चोरवासा, जगदीश चौधरी धुलेट, अर्जुन बैरागी महू, हाकमसिह आंजना मोड़ी, सोनू निदान, नागूसिंह जवासिया पंथ, कमलसिंह आंजना डोंगला, जितेंद्र सिंह आंजना डोंगला, मानसिंह चौहान कीटिया, तोलाराम सेठ कीटिया, वीरेंद्रसिंह आक्याजस्सा, पदमसिंह आंजना डुगरिया, अनिल आंजना बिनपुरा आदि सैकड़ों की संख्या में किसानों की उपस्थिति रहे।

You may have missed