रुनिजा : मुख्यमंत्री के कार्यक्रम के लिए पीले चावल देकर लाड़ली बहनों को दे रहे निमंत्रण
रुनिजा । आज 2 सितंबर को मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान बड़नगर में रोड शो कर विकास यात्रा निकाल कर विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण व भूमिपूजन करेंगे। इसी को लेकर शासन-प्रशासन का पूरा आमला अलर्ट है। वहीं राजनीतिक पार्टियां भी अपने स्तर पर तैयारी में जुटी हंै। अधिक से अधिक लोग मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में पहुंचे और लाड़ली बहना महोत्सव संपन्न हो सके इसको लेकर विगत दो-चार दिनों से पूरी तहसील में राजनीतिक स्तर पर और प्रशासनिक स्तर पर तैयारी चल रही है तथा अपने-अपने स्तर पर सभी लाड़ली बहनों को उक्त कार्यक्रम में आने का निमंत्रण दे रहे है। महिला बाल विकास की आंगनवाड़ी कार्यकर्ताएँ अपने-अपने आंगनवाड़ी क्षेत्र में घर-घर जाकर लाड़ली बहनों को पीले चावल देकर इस कार्यक्रम को सफल बनाने का निवेदन कर रही है।
शासन द्वारा भी गांव-गांव से लाडली बहनों को लाने के लिए बसों की व्यवस्था की है। और प्रत्येक बस के लिए आंगनवाड़ी कार्यकर्ता , पर्यवेक्षक , आशा कार्यकतार्ली को यात्रा प्रभारी बनाया गया है। वहीं पंचायत सचिवों को भी अलग से जिम्मेदारियां प्रदान की गई है।