ब्रह्मास्त्र विशेष …और इस तरह किसानों को सूदखोरों से बचा लिया शिवराज ने

बिना ब्याज के डेढ़ लाख से ज्यादा किसानों को दिया गया ऋण

उज्जैन/ भोपाल।

किसानों के लिए सूदखोर एक बड़ी समस्या बन गए थे, परंतु मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सूदखोरों के पंजे से किसानों को बाहर निकाल लिया। किसान हित में काम करने वाली शिवराज सरकार ने सूदखोरों के चक्रव्यूह से बचने के लिए प्रदेश में शून्य प्रतिशत ब्याज दर पर फसल ऋण मुहैया करवाने की कवायद की जो आज भी जारी है। यह इसलिए किया गया ताकि कोई भी किसान आर्थिक तंगी के कारण ब्याज-बट्टे पर कर्ज लेने के लिए मजबूर न हो। साथ ही किसी को पैसे के अभाव में खेत भी खाली न छोड़ना पड़े।
गौरतलब है कि खाद – बीज आदि के लिए पैसे पास में न रहने के कारण किसान सूदखोरों से ब्याज पर ऋण लेते थे। एक बार सूदखोरों से पैसा लिया कि फिर वह जीवन भर भी कभी चुका नहीं पाते थे या उन्हें कई गुना अधिक रुपया चुकाना पड़ता था। सूदखोर तगड़ा ब्याज लगाते थे और किसान जीवन भर ब्याज पर ब्याज ही देता रह जाता था।

ताकि चिंता मुक्त रहें अन्नदाता

शिवराज सरकार और इससे संबंधित विभाग अन्नदाता के लिए तरह-तरह की योजनाएं बना रहे हैं, ताकि वह चिंता मुक्त होकर मुनाफे की खेती कर सकें। बताया जाता है कि प्रदेश में वर्ष 2012-13 से प्राथमिक कृषि साख सहकारी समितियों के माध्यम से कृषकों को 0% ब्याज दर पर 3 लाख रुपये तक अल्पकालीन फसल ऋण उपलब्ध करवाया जा रहा है। इसके लिए वर्तमान में 10 प्रतिशत को ब्याज सहायता राज्य और केंद्र सरकार सहकारी समितियां को उपलब्ध करवा रही है। वर्ष 2022-23 में खरीफ और रबी मौसम में लगभग 34 लाख कृषक लाभान्वित हुए हैं।

You may have missed