बारिश के लिए गांव के सरपंच को गधे पर उल्टा बैठाकर घुमाया

 

रतलाम। बारिश का दौर थमने से पूरे प्रदेश में गर्मी और उमस का असर है।
अगस्त सूखा बीत गया और अब सितंबर में अच्छी बारिश के लिए टोने-टोटके और प्रार्थनाएं की जा रही हैं। रतलाम के पलसोड़ा में लोगों ने गांव के सरपंच लक्ष्मणजी मईडा को गधे पर उल्टा बैठाकर घुमाया। ग्रामीणों ने यह टोटका इंद्रदेव को मनाने के लिए किया। डेडक माता (मेढक) को भी गांव में भ्रमण करवाया।

मुख्यमंत्री ने भी जताई बारिश कम होने पर चिंता

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी बारिश नहीं होने पर चिंता जताते हुए कहा है कि भगवान से प्रार्थना करें कि वह एक अच्छी बारिश जरूर दे दें। उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश में बारिश का न होना चुनौती पूर्ण है।

मौसम विभाग ने जताई 5 सितंबर से उम्मीद

अच्छी बात यह है कि मौसम विभाग के मुताबिक, मध्यप्रदेश में 4-5 सितंबर से मानसूनी सिस्टम फिर एक्टिव होंगे। प्रदेश के पूर्वी हिस्से में कहीं मध्यम तो कहीं भारी बारिश हो सकती है। प्रदेश में 23-24 अगस्त से मानसून ब्रेक है। इस वजह से तापमान बढ़ गया है।