बंगाल की खाड़ी में बन रहे दो सिस्टम, 5 सितंबर से इंदौर में हो सकती है अच्छी बारिश
इंदौर । अगस्त में वर्षा की बेरुखी के बाद सितंबर माह में एक बार फिर से मानसून इंदौर पर मेहरबान होगा। बंगाल की खाड़ी में दो सिस्टम बन रहे हैं, जिनके कारण बारिश की गतिविधयां 5 सितंबर से पुन: शुरू होगी। मौसम विज्ञानियों की माने तो इंदौर संभाग में अगले 15 दिन में दो बार भारी वर्षा की स्थिति भी बन सकती है। गौरतलब है कि अगस्त माह में औसतन वर्षा (299 मिमी) से 79 प्रतिशत कम 62 मिलीमीटर वर्षा ही हुई है। इंदौर में जुलाई माह में औसत से 45 प्रतिशत अधिक वर्षा होने के कारण अगस्त में कम हुई वर्षा की भरपाई हो गई है।
3 सितंबर तक इंदौर जिले में मानसून सीजन की औसत वर्षा 732 मिमी होती है और अब तक 734 मिमी वर्षा हो चुकी है। मौसम विज्ञानियों के मुताबिक, इंदौर में सितंबर माह में औसत (182 मिमी) से अधिक वर्षा होने की संभावना है।