शिक्षा के साथ खेल भी बहुत जरुरी : जयेश आचार्य तृतीय म.प्र.राज्य स्तरीय टेबल टेनिस प्रतियोगिता का शुभारम्भ

उज्जैन ।  बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए शिक्षा के साथ-साथ, खेलकूद भी अतिआवश्यक और अत्यंत जरुरी है। खेल से बच्चों में अनुशासन, आत्मविश्वास, एकाग्रता और धैर्य जैसे गुणों का समन्वय होता है।
ये विचार लोकमान्य तिलक स्कूल परिसर के शहीद राजाभाऊ महाकाल सभागृह में उज्जैन जिला टेबल टेनिस एसोसिएशन द्वारा, म.प्र. टेबल टेनिसएसोसिएशन के मार्गदर्शन में आयोजित तृतीय म.प्र.राज्य स्तरीय टेबल टेनिस प्रतियोगिता के शुभारम्भ के अवसर पर, भारत सरकार के कामनवेल्थ गेम्स के सदस्य और म.प्र. टेबल टेनिसएसोसिएशन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष जयेश आचार्य ने मुख्य अतिथि के रूप में व्यक्त किए। समारोह के विशिष्ठ अतिथि म.प्र. टेबल टेनिसएसोसिएशन के अध्यक्ष प्रमोद सोनी एवं म.प्र. टेबल टेनिस एसोसिएशन की महासचिव पूर्व अंतर्राष्ट्रीय टेबल टेनिस खिलाड़ी सुश्री रिंकू आचार्य थे। अध्यक्षता उज्जैन जिला टेबल टेनिस एसोसिएशन के चेयरमेन दिवाकर नातू ने की। विशेष अतिथि बैंक आॅफ इण्डिया के उपआंचलिक प्रबन्धक राजीव कुमार, लोकमान्य तिलक सांस्कृतिक न्यास के सचिव विश्वनाथ सोमण, प्रतियोगिता संयोजक गौरव पटेल और समाजसेवी शक्तिसिंह चौधरी थे। तीन दिवसीय इस प्रतियोगिता में प्रदेश के जिलों से दौ सौ पचास से अधिक खिलाड़ी सम्मिलित हो रहे हैं।
स्वागत भाषण उज्जैन जिला टेबल टेनिस एसोसिएशन के सरंक्षक कुलदीप भार्गव ने दिया। प्रतियोगिता की जानकारी सतीश मेहता एवं राजेश शर्मा ने दी। अतिथि स्वागत सचिव सतीश मेहता, एस. पी. झा, राजेश शर्मा, केशव पंड्या, सुरेन्द्र वशिष्ठ, संजय मिश्रा, मेघा सरवटे, श्रीकान्त मांजरेकर, अमन सिंह बैस, शिवांशी पंवार, गुन्जेश रोहित, अक्षय नेमा, रमेश चौहान आदि ने किया। अतिथियों को स्मृति चिन्ह एस.पी. झा, राजेश शर्मा और सतीश मेहता ने प्रदान किए। संचालन डॉ. हरीशकुमार सिंह ने और आभार सतीश मेहता ने व्यक्त किया।