पूर्व विधायक ने मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपा
उज्जैन । विधानसभा घटिया के भारतीय जनता पार्टी प्रत्याशी एवं पूर्व विधायक सतीश मालवीय ने किसने की आवाज बुलंद करते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को सूखा घोषित करने एवं सिंचाई हेतु लगभग 10 घंटे बिजली लगातार देने की मांग का ज्ञापन बड़नगर विधानसभा में मुख्यमंत्री जनदर्शनी यात्रा के दौरान दिया। मंच से ही मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सतीश मालवीय को शुभकामनाएं प्रेषित की, वहीं उनकी तारीफ भी की।
सतीश मालवीय ने कहा कि अल्प वर्षा के कारण किसान अत्यधिक परेशान हैं, सोयाबीन की फसल सूख रही है ऐसे में मुख्यमंत्री से निवेदन किया है कि कोई जल्द से जल्द फसलों का सर्वे कराकर मुआवजा दिलवाने का काम करें साथ ही सिंचाई का दौर चालू हो गया है ऐसे में विद्युत प्रवाह को सतत 10 घंटे खेती किसानी के उपयोग के लिए देने की मांग की है गौरतलब बात किया है कि घटिया विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक सतीश मालवीय को इस बार भाजपा प्रत्याशी के रूप में टिकट दिया गया है क्षेत्र के रहवासियों से जन समर्थन मिल रहा है एवं क्षेत्र के लोगों का कहना है कि पहले भी सतीश मालवीय ने विधायक के रूप में कई कार्य किए हैं और हम उनके प्रशंसा करते हैं पार्टी ने टिकट जो दिया है वह क्षेत्र के विकास के लिए सही व्यक्ति को टिकट दिया है और हम सभी यह विश्वास दिलाते हैं कि घटिया विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशी सतीश मालवीय को विजय बनाएंगे।