आर्यन खान और अनन्या पांडेय के वाट्सएप चैट से हुआ खुलासा: 80 हजार के ड्रग्स के आॅर्डर

दोस्तों को एनसीबी की धमकी
ब्रह्मास्त्र मुंबई। फिल्म अभिनेता शाहरुख खान के बेटे आर्यन की जमानत याचिका पर आज बॉम्बे हाईकोर्ट में सुनवाई होनी है। इस बीच नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) अनन्या पांडे और आर्यन खान से उनके व्हाट्सऐप पर ड्रग्स को लेकर हुई चर्चा करने को लेकर पूछताछ कर रहा है। एक रिपोर्ट के मुताबिक, व्हाट्सऐप चैट में दोनों ने ड्रग्स खरीदने पर चर्चा की थी।
आर्यन खान ने मजाक में अपने दोस्तों को धमकी दी कि वे एनसीबी से उनके खिलाफ कार्रवाई करवाएंगे। एनसीबी अब इन चैट का इस्तेमाल दोनों से पूछताछ करने के लिए कर रही है। आर्यन खान जहां फिलहाल आर्थर रोड जेल में बंद हैं, वहीं एनसीबी ने अनन्या पांडे से दो राउंड की पूछताछ की है।
व्हाट्सऐप चैट किस बारे में हैं: व्हाट्सऐप चैट में आर्यन खान अचित कुमार से थोक में ड्रग्स खरीदने की बात करता है। आर्यन खान ने अचित कुमार से 80,000 रुपये की ड्रग्स मंगवाई थी। आर्यन खान के फोन से बरामद किए गए व्हाट्सऐप डेटा में दो अन्य लोगों के साथ ड्रग्स को लेकर ग्रुप चैट भी दिखाई दे रही है। एनसीबी के पास अनन्या पांडे के अलावा तीन अन्य सेलिब्रिटी किड्स के साथ आर्यन खान की चैट की जानकारी है।

Author: Dainik Awantika