थाने में रखी थी 35 पेटी शराब, टीआई निलंबित
उज्जैन । वरिष्ठ अधिकारी के आकस्मिक निरीक्षण के दौरान बड़नगर थाने में शराब की पेटियां रखी होने का मामला सामने आने पर की गई जांच के बाद रविवार को एसपी ने टीआई को निलंबित कर दिया। थाने में गलत तरीके से शराब रखी गई थी, जिसकी जानकारी वरिष्ठों को नहीं थी। बताया जा रहा है कि 19 अगस्त को बड़नगर अनुविभागीय अधिकारी एमएस परमार ने आकस्मिक बड़नगर थाने का निरीक्षण किया था। इस दौरान उन्होने थाने में रखी 35 पेटी शराब की रखी पाई। जिसमें 1680 क्वार्टर भरे हुए थे। पेटियों पर ना जब्ती पर्ची लगी थी और ना ही शराब के संबंध में पुलिस द्वारा कोई लिखा पढ़ी की थी। अवैधानिक रूप से रखी पाई गई शराब के संबंध में अनुविभागीय अधिकारी ने एसपी सचिन शर्मा को अवगत कराया। एसपी ने मामले की जांच के आदेश दिये, जिसमें बड़नगर टीआई दीनबंधूसिंह तोमर की लापरवाही सामने आने पर 15 दिन बाद रविवार को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने आदेश जारी कर दिये गये। निलंबन के दौरान टीआई तोमर का मुख्यालय रक्षित केन्द्र उज्जैन रहेगा।