नईखेड़ी में मिला डोडा चूरा, मऊखेड़ी में स्कार्पियों छोड़ भागे युवक देर रात तक जारी थी भैरवगढ़ पुलिस की सर्चिंग

उज्जैन ।  भैरवगढ़ क्षेत्र में रात 9.30 बजे के लगभग बड़ी मात्रा में मादक पदार्थ डोडा चूरा बरामद होना सामने आया है। मादक पदार्थ का परिवहन स्कार्पियों से किया जा रहा था। पुलिस को पीछे आता देख उसमें सवार युवक स्कार्पियों भी छोड़कर भाग निकले है। देर रात तक पुलिस 2 क्षेत्रों में तस्करी करने वालों की तलाश में सर्चिंग कर रही थी।
बताया जा रहा है कि देर शाम पुलिस को स्कार्पियों क्रमांक एमपी 43 सीए 5871 से मादक पदार्थ का परिवहन होने की सूचना मिली थी। पुलिस ने तस्करों के साथ मादक पदार्थ पकड़ने के लिये घेराबंदी की। रातडिया की ओर से स्कार्पियों को आता देख भैरवगढ़ पुलिस ने उसे रोकने का प्रयास किया, लेकिन उसमें सवार 2 से 3 युवकों ने स्कार्पियों की रफ्तार तेज कर दी। पुलिस ने पीछा शुरू किया इस दौरान नईखेड़ी में स्कार्पियों सवार लोगों ने मादक पदार्थ के बोरे फेंक दिया और आगे निकल गये। पुलिस उनके पीछे लगी रही। इस बीच ग्राम मऊखेड़ी में अंधेरे का फायदा उठाकर तस्करों ने स्कार्पियों को वहीं छोड़ दिया और पैदल भाग निकले। ग्रामीणों के अनुसार पुलिस टीम को नईखेड़ी से करीब डेढ़ से 2 क्विटंल डोडा चूरा मिला है। मामले में टीआई जगदीश गोयल ने बताया कि जांच की जा रही है, स्कार्पियों छोड़कर भागे लोगों की तलाश में सर्चिंग जारी है। जांच पूरी होने के बाद ही मामला स्पष्ट हो पायेगा।