रतलाम : सौतेली मां का गला दबाकर की हत्या, खुद ही ले गया अस्पताल
रतलाम। शहर के औद्योगिक थाना क्षेत्र अंतर्गत एक हैरतअंगेज कर देने वाले मामले का खुलासा हुआ है। यहां एक युवक ने अपनी सौतेली मां की गला दबाकर हत्या कर दी। हत्या के बाद आरोपी युवक सौतेली मां को अस्पताल लेकर भी पहुंचा और मृत्यू की पुष्टि के बाद सामान्य तरीके से अंतिम संस्कार भी किया। पीएम रिपोर्ट से हत्या का खुलासा होने के बाद पुलिस ने विवेचना की ओर आरोपी को गिरफ्तार किया।
पुलिस के अनुसार 16 अगस्त की सुबह पीएंडटी कॉलोनी निवासी मंजू (55) पति योगेंद्र कौशल की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई थी। मंजू को उसका सौतेला बेटा निखिलेश चचेरे भाई के साथ अस्पताल ले गया था। डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया था। जांच में सामने आया कि निखिलेश की पत्नी पूजा और सास मंजू कौशल में झगड़ा होने से वह मायके चली गई थी। पत्नी पूजा के मायके से नहीं आने पर आरोपी निखिलेश सौतेली मां मंजू से झगड़ा करता रहता था। पीएम रिपोर्ट में मंजू की गला दबने से हुई मौत की पुष्टि के बाद पुलिस हरकत में आई।