नीमच : जन आशीर्वाद यात्रा का करेंगे शुभारंभ , आमसभा भी होगी
नीमच । केन्द्रीय रक्षामंत्री राजनाथ सिंह आज उदयपुर से हेलिकॉप्टर द्वारा प्रस्थान कर अपरान्ह 3.30 बजे नीमच आएंगे। और अपरान्ह 3.45 बजे से दशहरा मैदान पर आमसभा एवं जन आशीर्वाद यात्रा के शुभारंभ कार्यक्रम में भाग लेंगे। श्री सिंह इसी दिन शाम 4.55 बजे नीमच से उदयपुर के लिये प्रस्थांन करेंगे।
नीमच से जन आशीर्वाद यात्रा 4 सितंबर को निकाली जाएगी। यह प्रदेश के कई जिलों में होती हुई भोपाल पहुंचेगी। इस यात्रा को केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। जिसे लेकर भाजपा कार्यकर्ता पदाधिकारी काफी उत्साहित है और इसकी तैयारी में युद्ध स्तर पर जुटे हुए हैं। दशहरा मैदान में राजनाथ सिंह की सभा होगी। जबकि केंद्रीय मंत्री व मुख्यमंत्री नीमच के बस स्टैंड से एक रोड शो करते हुए दशहरा मैदान पहुंचेंगे। सुरक्षा के चलते डीआईजी मनोज कुमार सिंह,जिला कलेक्टर दिनेश जैन एवं एसपी अमित तोलानी ने कार्यक्रम स्थल पर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर निरीक्षण किया। वहीं सभा स्थल दशहरा मैदान और रोड शो के रूट की तैयारी को लेकर सांसद सुधीर गुप्ता, विधायक दिलीप सिंह परिहार, भाजपा जिलाध्यक्ष पवन पाटीदार ने व्यवस्थाओं को देखा।