आलोट : दो वर्षीय बालिका को बचाने गए दो भाइयों की नदी में डूबने से मौत
आलोट । तीज पूजन कार्यक्रम में ददीया खेड़ी आश्रम पर पहुंचे दो सगे भाइयों की शिप्रा नदी में डूबने से मौत हो गई। गांव डाबड़िया के मोहनलाल शर्मा के परिवार तीज पूजन कार्यक्रम था उनके दो पुत्र राधेश्याम पिता मोहनलाल उम्र 38 वर्ष। दुर्गा शंकर पिता मोहनलाल उम्र 35 वर्ष की डूब कर मौत होने की खबर सामने आई है।
बताया जा रहा है कि राधेश्याम व दुर्गा शंकर 2 वर्षीय बालिका को बचाने के लिए नदी में उतरे उन्होंने बालिका को तो बचा लिया लेकिन पानी गहरा होने के कारण दोनों भाई नदी में डूब गए। डूबने की सूचना पर ग्रामीण एकत्रित हुए ग्रामीणों ने बड़े भाई राधेश्याम को नदी से बाहर निकाल मौके पर पहुंची एनडीआरएफ की टीम ने दुर्गा शंकर को कभी बाहर निकाल लिया है। दोनों को फिलहाल आलोट सिविल अस्पताल में लाया गया है। जानकारी के मुताबिक दोनों की मौत की जानकारी सामने आई है आलोट से प्रशासनिक अमला भी दतिया खेड़ी आश्रम पर पहुंच गया है। आलोट एसडीएम सुनील कुमार जायसवाल भी मौके पर पहुंचे ।