रतलाम : योग यात्रा दूसरे दिन रियावन पहुंची योग के साथ नशे से भी अपने गांव को मुक्त करने की अपील
रतलाम । मध्य प्रदेश योग आयोग के द्वारा निकाली जा रही योग यात्रा के दूसरे दिन ग्राम रियावन पहुंची। योग यात्रा के इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि मध्य प्रदेश संस्कृत बोर्ड के अध्यक्ष एवं मध्य प्रदेश योग आयोग के उपाध्यक्ष कैबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त भरत दास बैरागी थे। शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रियावन में कार्यक्रम के प्रारंभ में मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर शुभारंभ किया। अतिथियों का स्वागत सरपंच संतोष सोनार्थी, सचिव घनश्याम सूर्यवंशी, विद्यालय के शिक्षक सीता सिसोदिया, सुनील जैन, बनकटलाल वाक्तरिया, नयुम खान, लक्ष्मणलाल बोस, समरथ लाल परमार, विक्रम कारपेंटर, बापुलाल आटोलिया, किरण जोशी, अंबाराम बोस, मोहनसिंह सोलंकी आदि द्वारा किया गया। उपस्थित ग्रामीण योग समिति के सदस्यों एवं शाला के छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए श्री बेरागी ने कहा कि योग से स्वस्थ शरीर के साथ-साथ संस्कार भी आते हैं। सूर्य नमस्कार, व्यायाम, प्राणायाम, अनुलोम, विलोम आदि योग्य के बारे में जानकारी दी गई गई। उपस्थित जन समुदाय को योग को अपने जीवन में शामिल करने की अपील की गई।