टोंकखुर्द भारतीय किसान संघ के तत्वाधान में ज्ञापन देंगे
टोंकखुर्द । क्षेत्र के सभी किसान भाइयों से विनम्र निवेदन है की संकट की घड़ी अल्प वर्षा से फसल का सूख जाना किसानों के लिए यह एक बहुत बड़ा संकटकाल है मुंह का नीवाला छीन रहा है और सरकार की ओर से अभी तक कोई भी निर्देश जारी नहीं हुआ है इसलिए सभी टोंकखुर्द तहसील के किसानों से हाथ जोड़कर दुख भरा निवेदन है कि 5 सितंबर को 12 बजे तहसील टोंकखुर्द में ज्ञापन देना है। गणेश मंदिर में11.30 बजे एकत्रित होकर तहसीलदार को ज्ञापन देगें।