नीमच : पेड़ पर युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या की
नीमच । थाना मनासा के ग्राम रावतपुरा के समीप रूपणमाता के घने जंगल में रविवार को दोपहर 1 बजे करीब लोगो ने मन्दिर से मात्र 300 मीटर की दूरी पर आम के पेड़ पर बिजली के केबल से 42 वर्षीय व्यक्ति का शव लटकता देखा। जिसकी सूचना लोगो ने कंजार्डा चोकी पुलिस को दी। सूचना पर कंजार्डा चोकी पुलिस मौकास्थल पर पहुंची व जांच पड़ताल की। जिसके बाद शव को पेड़ से उतारा व पोस्टमार्टम के लिए शव को मनासा शासकीय चिकित्सा लय भिजवाया।मामले मे कंजार्डा चौकी प्रभारी परमानन्द गिरवाल ने बताया कि अज्ञात व्यक्ति की पहचान सुरेश पिता खेमराज ग्वाला उम्र 42 वर्ष निवासी मनासा के रूप में हुई है।मृतक के शव का पोस्टमार्टम कर मामला दर्ज कर जांच में लिया है। मृतक के परिजन सहित अन्य लोगो से पूछताछ की जा रही। फिलहाल घटना का कारण अभी अज्ञात है।