नीमच : बारिश की कमी से फसलों को भारी नुकसान की आशंका
नीमच । जिले में इस बार मानसून की बैरूखी से फसलों को नुकसान हो रहा है। यहीं स्थिति समूचे प्रदेश की है। नीमच जिले में भी पिछले दो सप्ताह से बारिश नहीं हुई है। मानसून की बैरूखी से खेतों में खड़ी फसलें बर्बाद होने की कगार पर पहुंच गई है। बारिश की लंबी खेंच ने किसानों को मुश्किल में डाल दिया है। किसानों का कहना है कि बारिश नहीं होने से फसलों को नुकसान पहुंच रहा है। यदि आगामी कुछ दिन और बरसात नहीं हुई तो फसलें पूरी तरह चौपट हो जाएगी। नीमच जिले में चालू वर्षा काल में अब तक महज 20.9 इंच बारिश रिकॉर्ड की गई है। जबकि गत वर्ष इस अवधि तक 40 इंच से अधिक वर्षा हो चुकी थी। मौसम वैज्ञानिक डॉ. वेदप्रकाश सिंह प्रदेश में 4 व 5 सितंबर से मानसूनी सिस्टम फिर एक्टिव होंगे। इससे बारिश का दौर शुरू हो जाएगा। प्रदेश के पूर्वी हिस्से में कहीं मध्यम तो कहीं भारी बारिश हो सकती है। हालांकि, इससे पहले पूरे प्रदेश में गर्मी और उमस का असर है। शनिवार को ग्वालियर लगातार पांचवें दिन सबसे गर्म रहा। शनिवार को प्रदेश के 34 शहरों में दिन का तापमान 30 डिग्री के पार रहा था। आज भी यहीं स्थिति बन रही है। आगामी 24 घंटे में प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में तेज गर्मी पड़ने का अनुमान है। भोपाल, ग्वालियर, इंदौर, उज्जैन, जबलपुर समेत प्रदेश के ज्यादातर शहरों में गर्मी का असर देखने को मिलेगा। इसके साथ उमस भी रहेगी। कल से मौसम में बदलाव आएगा। मालवा के रतलाम, मंदसौर व नीमच में बादल छाने के साथ हल्की बारिश की संभावना बताई गई है।