रतलाम के मोहित के जोरदार प्रदर्शन से भारत ने जीता स्वर्ण
रतलाम । रतलाम बास्केटबॉल कॉरपोरेशन रेलवे कॉलोनी सीनियर रेलवे खेल इंस्टिट्यूट बास्केटबॉल खेल मैदान के खिलाड़ी मोहित जोगचंद के जोरदार प्रदर्शन की मदद से भारतीय टीम ने श्रीलंका में आयोजित फीबा दक्षिण एशियाई जोन बास्केटबाल (अंडर-16) चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीता। फाइनल में भारतीय टीम ने मेजबान श्रीलंका की टीम को 62-55 अंकों से हराया। भारतीय टीम के कोच असदउल्ललाह खान (रीवा) भी मध्य प्रदेश के हैं। कॉरपोरेशन अध्यक्ष सुशील अजमेरा, सुरेंद्र सिंह धीमन, देवेंद्र वाधवा ने बताया कि कोलंबो में खेले गए टूनार्मेंट में भारतीय खिलाडि?ों ने जोरदार प्रदर्शन किया। फाइनल के पहले क्वार्टर में श्रीलंकाई टीम 16-14 अंकों से आगे थी। इसके बाद दूसरे क्वार्टर में भी मेजबान टीम ने 36-34 अंकों के साथ अपनी बढ़त कायम रखी। तीसरे क्वार्टर में मप्र के रतलाम के थावरिया बाजार निवासी मोहित जोगचंद अपने व साथियो के सहयोग से मैच को भारत के पक्ष में कर दिया। मोहित ने तीन पाइंट के तीन बास्केट किए। यहां से भारत ने बढ़त बनाई और यह क्वार्टर 53-46 अंकों के साथ भारत के पक्ष में रहा। चौथे और अंतिम क्वार्टर में भारतीय टीम ने सात अंकों की बढ़त कायम रखी और अंतिम स्कोर 62-55 रहा।