तराना : किसान मोर्चा के बैनर तले भाजपा प्रत्याशी गोयल के नेतृत्व में अल्पवर्षा से फसल नुकसानी का सर्वे कर मुआ-वजा व बीमा राशि देने की मांग का ज्ञापन सौंपा

तराना ।  भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा जिला उज्जैन ग्रामीण के बैनर तले भाजपा तराना विधानसभा प्रत्याशी ताराचंद गोयल के नेतृत्व में किसान मोर्चा कार्यकतार्ओं ने विधानसभा क्षेत्र में अल्प वर्षा से हुवे फसल नुकसानी का सर्वे कर मुआवजा व बीमा राशि देने की मांग को लेकर मुख्यमंत्री के नाम एस डी एम राजेश बोरासी को ज्ञापन सोंपा।ज्ञापन में बताया गया कि विधान सभा की तराना व माकड़ोन तहसील के समस्त ग्रामों में अल्प वर्षा के कारण समस्त अन्नदाता किसान चिंतित हैं अल्प वर्षा होने से किसानों द्वारा बोई गई सोयाबीन एवं अन्य फसल बर्बाद हो रही है जिसके कारण किसानों को काफी नुकसान हो रहा है और हमारे अन्नदाता किसानों के सामने आर्थिक संकट खड़ा हो गया है। मांग की गई की किसानों के द्वारा बोई गई फसल का अती शीघ्र सर्वे करवारकर मुआवजा व बीमा राशि दिलवाई जाए। ज्ञापन देते समय भाजपा जिला महामंत्री एवं तराना विधानसभा संयोजक नाहरसिंह पंवार जिला उपाध्यक्ष ईश्वरसिंह पाटीदार किसान मोर्चा जिला ग्रामीण अध्यक्ष रामसिंह बडाल पूर्व कृषि उपज मंडी अध्यक्ष प्रतिनिधि सोदानसिंह सिसोदिया , कनासिया मंडल अध्यक्ष फूलसिंह गुर्जर तराना ग्रामीण मंडल अध्यक्ष अशोक पाटीदार माकड़ौन मंडल अध्यक्ष पप्पूसिंह चंद्रावत, नगर मंडल अध्यक्ष आकाश बोड़ाना सरपंच संघ अध्यक्ष चरणसिह गुर्जर भाजपा नेता व युवा मोर्चा कार्यकर्ता सहित किसान उपस्थित थे।
बिछड़ौद
विधानसभा क्षेत्र घट्टिया के साथ ही संपूर्ण जिले में अल्प वर्षा के कारण हो रहे फसलों के नुकसान और अन्नदाता किसान भाइयों के खेतों में खड़ी सोयाबीन फैसले सूखकर पीली होने के कारण फसलें नष्ट हो रही है। वहीं फसलें पीले मोजेक से ग्रसित फसलों में वर्तमान स्थिति में 70 से 80% नुकसान हो चुका है। ऐसी स्थिति में क्षेत्र के किसान अपनी फसलों को लेकर काफी चिंतित होने के साथ ही मायूस और भयभीत हो रहे हैं। साथ ही समय पर बारिश नहीं होने के कारण सोयाबीन की फसलों में काफी नुकसान हो रहा है, जिसको लेकर घट्टिया विधानसभा क्षेत्र के क्षेत्रीय विधायक रामलाल मालवीय के नेतृत्व में शनिवार को मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान और जिला कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम के नाम एसडीएम रंजना पाटीदार को ज्ञापन सौंपकर नष्ट हो रही सोयाबीन की फसलों का मुआवजा देने के साथ- साथ किसानों के खेतों और ग्रामीण क्षेत्रों में जले हुए बिजली के ट्रांसफार्मर को बदलने, 24 घंटे बिजली देने, पुराने स्वीकृत हुए हितग्राहियों के प्रधानमंत्री आवास को पून: वापस मंजूर करने की मांग की गई। इस मौके पर जिला कांग्रेस कार्यवाहक अध्यक्ष दरबारसिंह सोलंकी, जनपद सदस्य एवं विधानसभा प्रभारी सुरेंद्रसिंह चौहान, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष लोकेंद्रसिंह पंवार, मुकेश पटेल, कालूसिंह गरासिया मौजूद रहे।