महिदपुर : वर्षा का अभाव-फसलें बर्बाद कृषि वैज्ञानिकों का दल किसानों के मार्गदर्शन हेतु भेजा जाए
महिदपुर । जिला कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष अनिल आंचलिया एवं पूर्व ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष हीरालाल आंजना, कांग्रेस नेता माणक शर्मा, फतेहसिंह सुमराखेड़ा, पारस जैन इन्दौख, अशोक पाठक, शहर कांग्रेस प्रवक्ता अशोक बुरड़ आदि ने राज्य शासन से अपने एक प्रेसनोट के माध्यम से मांग की है कि अल्प वर्षा के कारण फसलें बर्बाद हो गई जो मालवा क्षैत्र सोयाबीन के उत्पादन में पूरे देश में अग्रणी स्थान रखता है, वर्तमान में लगभग 50 से 60 प्रतिशत फसलें नष्ट हो चुकी है और यदि आगामी पखवाड़े में वर्षा नहीं हुई तो शेष फसल बर्बाद हो जायेगी। वर्तमान समय में किसानों के आंसू पोंछने वाला कोई नहीं है जो भाजपा विगत बीस वर्षो से किसानों के नाम पर मामा-भांजा कर रहे है वहीं किसान वर्तमान में खून के आंसू रहो रहा है। किसान नेताओं ने शासन से पूरजोर मांग की है कि किसानों को प्रमुखता से कम से कम बारह घंटे सतत विद्युत प्रवाह प्रदाय किया जावे। कृषि वैज्ञानिकों का दल भेजकर किसानों को उचित परामर्श दिया जावें। जानकारी के अभाव में किसान खेतों में पानी दे रहा है फिर भी सोयाबीन फसल से रोग उत्पन्न होने लग गया है। राजस्व अमले को भेजकर फसलों का सर्वे होना ही चाहिये साथ ही जो फसल किसानों की बर्बाद हो गई है उन समस्त किसानों के खेतों का सर्वे रिपोर्ट के आधार बीमा एवं राहत राशि की त्वरित व्यवस्था होना चाहिये। कांग्रेस नेताओं द्वारा पूर्व में अपने विभिन्न स्तरों पर ज्ञापनों के माध्यम से प्रशासन को परिस्थितियों से अवगत कराया जा चुका है परंतु शासन के नुमाईदें अपनी कुंभकर्णी निद्रा से सोया हुआ है। अगर अब भी शासन प्रशासन नहीं जागा तो मजबूर होकर किसानों को अपने अधिकारों के लिये उतरना पड़ेगा।