देवास : सीसीटीवी फुटेज की जांच कर प्रकरण में बढ़ाई धाराएं- थाना प्रभारी

देवास । शहर की सिल्वर कॉलोनी में गुरुवार को महिला का चेहरा दिखाने संबंधी अभद्र कमेंट के मामले में आरोपियों द्वारा शहर काजी अबुल कलाम से अभद्रता और फिर आरोपियों की जगह अन्य लोगों की पिटाई करने के मामले में हिंदू संगठनों ने शुक्रवार दोपहर में औद्योगिक थाने का घेराव कर दिया। असामाजिक तत्वों पर कार्रवाई, मामले में फायर करने वालों पर धारा 307 बढ़ाने सहित अन्य मांगों को लेकर एसपी के नाम ज्ञापन दिया। मांगें पूरी नहीं होने पर शाम को एबी रोड स्थित रसूलपुर चौराहे पर चक्काजाम कर दिया। शनिवार सुबह सैकड़ो हिंदू संगठन के कार्यकर्ता चामुंडा कॉम्पलेक्स परिसर में एकत्रित हुए यहां काफी देर तक शहर काजी पर धारा बढ़ाने की मांग को लेकर नारेबाजी कर रहे थे साथ ही पुलिस से चर्चा जारी रही। इसी बीच विधायक पुत्र विक्रम सिंह पवार भी यहां आए और संगठन के पदाधिकारियों से चर्चा कर उन्हें आश्वस्त किया कि दो घंटो में काजी पर धारा बढ़ाई जाएगी, उसके बाद ही मामला शांत हुआ। औद्योगिक थाना पुलिस ने फरियादी के द्वारा एक दिन पूर्व की रिपोर्ट पर धाराएं बढ़ाई जिसमें 25, 27 आर्म्स एक्ट, एससीएसटी एक्ट है। इस मामले में एक विडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ जिसमें काजी एक युवक के पीछे गन लेकर जाते हुए नजर आए हैं।
दो दिन पहले हुए सिल्वर पार्क कालोनी विवाद के बाद शनिवार को एक वीडियो वायरल हुआ जिसमें शहर काजी अब्दुल कलाम एक युवक के पीछे हाथ में गन लेकर दौड़ते हुए नजर आ रहे है। क्षेत्र के लोगो ने शुक्रवार को औद्योगिक क्षेत्र थाने पर ज्ञापन देते हुए आरोप लगाया गया था की शहर काजी ने क्षेत्र में गन से फायर कर दहशत फैलाई थी। लेकिन मामले में पुलिस ने गन से फायर करने की पुष्टि नहीं की गई थी। शुक्रवार शाम को पुलिस ने फरियादी अमन उर्फ नन्हा पिता रमेश सोलंकी निवासी मल्हार कॉलोनी की रिपोर्ट पर आरोपी अब्दुल कलाम निवासी सिल्वर पार्क कॉलोनी के विरुद्ध धारा 294, 336 के तहत अपराध पंजीबद्ध किया था। मामले को लेकर शनिवार को न्यायालय में प्रकरण में फरियादी के धारा 164 में हुए बयान के आधार पर विवेचना में शहर काजी पर धारा बढ़ाई। इसके बाद हिंदू संगठनों को प्रदर्शन खत्म हुआ।